छतरपुर: सटई के वार्ड क्रमांक-10 निवासी 17 वर्षीय रोशनी प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। परिजनों ने मोहल्ले के युवक पर घर से बहला-फुसलाकर रोशनी को ले जाकर जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है।
परिजन ने बताया रोशनी के पिता संतोष प्रजापति खेत पर काम करने गए थे, तब रोशनी घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान मोहल्ले का युवक उसे अपने साथ ले गया। शाम करीब 6 बजे पिता को हीरा साहू का फोन आया कि रोशनी ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिवारजन तुरंत सटई गए और हीरा साहू की गाड़ी में बेहोशी की हालत में मिली रोशनी को छतरपुर के मिशन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां 6 दिनों तक इलाज चला, हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर दिया।
वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
