जिले के विकासखंड चौरई के अंतर्गत बिछुआ में गत दिवस आबकारी विभाग की टीम एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई। जिसमें वृत्त के ग्राम खमरा, गोंनाबाड़ी व दातला में दबिश के दौरान अलग-अलग स्थानों से 3500 किलोग्राम महुआ लहान एवं 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई तथा मौके पर महुआ लहान का सैंपल लेकर शेष महुआ लहान नष्ट किया गया।
इस कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34(1) च के तहत प्रकरण कायम किया गया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कुमारी भारती गौड़ एवं स्टाफ उपस्थित था।
