Saturday, October 11, 2025

बासौदा के सीएम राइज स्कूल में बच्चों ने सीखे आपदा के समय बचाव के गुर


सीएम राइज स्कूल, गंजबासौदा में टीआई गंजबासौदा के नेतृत्व में एसडीईआरएफएवं होमगार्ड के जवानों द्वारा आपदा जागरूकता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार 11 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।  जिला होमगार्ड कमांडेंट श्री मंयक जैन ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और भूकंप, आग, बाढ़, सड़क दुर्घटना, बिजली गिरने जैसी विभिन्न आपदाओं से निपटने के उपायों की जानकारी प्राप्त की। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री जैन ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आपदाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आत्मरक्षा के प्रति आत्मविश्वास विकसित करना और संकट की स्थिति में सही निर्णय लेने की क्षमता का निर्माण करना रहा।


कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से आपदा के समय अपनाए जाने वाले बचाव उपाय सिखाए गए उनमें आग लगने पर सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया,भूकंप के दौरान “ड्रॉप, कवर एंड होल्ड” तकनीक,बाढ़ के समय सुरक्षित स्थान पर पहुंचने एवं राहत दल से संपर्क बनाए रखना तथा डूबने वाले व्यक्ति को बचाने की सावधानियां,विद्युत करंट लगने पर प्राथमिक उपचार तथा सीपीआर का लाइव प्रदर्शन शामिल रहा। विद्यालय स्टाफ ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ टीम का आभार व्यक्त  किया है।

Disclaimer : The content on this site is used under fair use for non-commercial, educational and awareness purposes only. All rights, including copyright, belong to the original owner, and we do not claim ownership of the content.