सांदीपनि विद्यालय असाटी में जिला स्तरीय बाल मोगली उत्सव अंतर्गत मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेष श्रीवास्तव द्वारा माता सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वल कर किया गया इस अवसर पर एडीपीसी हरिशंकर वर्मा एवं आयोजक संस्था के प्राचार्य श्री अरुण कुमार चतुर्वेदी जिला इको क्लब नोडल अधिकारी भगवत सिंह खंगार एपीसी निवाड़ी उपस्थित रहे निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में श्री अंजनी कुमार चतुर्वेदी प्राचार्य , अजय कुमार मिश्रा उच्च माध्यमिक शिक्षक , शुभम तिवारी उच्च माध्यमिक शिक्षक, चेतराम कोरीउच्च माध्यमिक शिक्षक उपस्थित रहे।
क्विज का संचालन एवं स्वागत जिला मास्टर ट्रेनर बृजेश राय एवं क्विज मास्टर शोभाराम प्रजापति उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा किया गया तकनीकी सहयोग संजय कुमार गुप्ता एवं संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया प्रतियोगिता उपरांत जिसमें वरिष्ठ वर्ग में सागर अहिरवार शासकीय हाई स्कूल मजल एवं आभा यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढीला एवं कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान आर्तिक अर्जरिया संदीपनी विद्यालय पृथ्वीपुर श्रद्धा गौतम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा विजेता टीम रही एवं उपविजेता टीम कनिष्क वर्ग से विद्यावती नायक शासकीय उमा वि पूछी करगुवा अंश खंगार माध्यमिक शाला उमरी वरिष्ठ वर्ग से मानसी यादव एवंअमित कुमार यादव शासकीय उमा वि घूघसी रही सभी टीम को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।