Monday, September 29, 2025

Yamaha XSR 155: इसी साल नवंबर महीने में लांच होगी ये नई बाइक

दिवाली की धूमधाम जरूर शुरू हो गई है लेकिन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नए लॉन्च के धमाके नवंबर में भी होते रहेंगे। फिलहाल तो नवंबर के यामाहा एक्सएसआर 155 (Yamaha XSR 155) इस खास लान्च पर निगाहें टिकी है।


यामाहा भारत में नई एक्सएसआर 155 मोटरसाइकिल 11 नवम्बर 2025 को लॉन्च कर सकती है। यह बाइक आर15 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ये बाइक अपने क्लासिक लुक तथा नियो-रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आएगी। 


यह रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को टक्कर देगी। इस रेट्रो-मॉडर्न रोडस्टर बाइक में गोल एलईडी हेडलैम्प, सीधी राइडिंग पोजिशन, टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट है। डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसा ही होगा। 

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.