Thursday, September 25, 2025

मऊगंज में आयोजित हुई फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज अभियान के तहत साइकिल रैली


मऊगंज जिला मुख्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत फिट इंडिया अभियान अन्तर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज अभियान में नगर परिषद अध्यक्ष श्री बृजवासी पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। साइकिल रैली शहीद केदारनाथ महाविद्यालय से आरंभ होकर कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई।


कलेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि साइकिल चलाने से तन और मन स्वस्थ रहता है तथा पर्यावरण भी स्वच्छ होता है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता के साथ-साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से महिलाओं, बच्चों, वृद्धजनों व आम नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच व स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए। लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सभी के प्रयासों से मऊगंज को स्वच्छ जिला बनाने का संकल्प लिया गया है। साइकिल रैली में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.