Sunday, March 16, 2025

आयु बढ़ता आंवला च्यवनप्राश

आंवला च्यवनप्राश (Amla Chyawanprash) - यह एक पारंपरिक आयुर्वेदिक (Ayurvedic) स्वास्थ्य पूरक (health supplement) है जिसमें आंवला (Indian Gooseberry) मुख्य सामग्री है। इसे अक्सर जड़ी-बूटियों, चीनी, शहद और घी के साथ मिलाकर बनाया जाता है।  


यदि कुछ रसायनों का प्रयोग किया जाए तो न केवल स्वास्थ्य बढ़ेगा, बल्कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। जानते हैं इन्हें.....

  • एंटी एजिंग है च्यवनप्राश- च्यवनप्राश एक प्रसिद्ध रसायन योग है, जो दीर्घायु में सहायक है। इसे हर ऋतु में लिया जा सकता है। 
  • गुड्ची आंवला- ये शरीर के ओजस को बढ़ाकर संक्रमण व एलर्जी को दूर करते है।
  • ब्रह्मी शंखपुष्पी- रसायन औषधियों का एक विशेष वर्ग मेध्य रसायन कहलाता है, जो मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को पोषण देता है। मुख्य मेध्य रसायन औषधियां ब्राह्मी, शंखपुष्पी और मंडूकपर्णी। 
  • पाचन एवं मेटाबॉलिज्म सुधरेगा- रसायन चिकित्सा अग्नि को संतुलित रखती है और पोषक तत्वों के अवशोषण को बेहतर बनाती है। 

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.