होम पेज |मुख्य समाचार

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में वास्तु ज्योतिष में यूजी डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा शुरू

July 12, 2025

Central Sanskrit University

भोपाल- गुरू पूर्णिमा पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग में व्यास पूजा हुई। इस अवसर पर सत्र 2025-26 से यूजी वास्तु ज्योतिष डिप्लोमा के साथ-साथ पीजी वास्तु ज्योतिष डिप्लोमा को संचालित करने की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है ज्योतिष जिज्ञासुओं के लिए यह पाठ्यक्रम हितकारी सिद्ध होगा है।

इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु ज्योतिष विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. भारतभूषण मिश्र की उपस्थिति में बैठक हुई। इस अवसर पर मिश्र ने गुरू की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही पाठ्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी। जिसमें सभी सदस्यों ने जनसंपर्क द्वारा वास्तु ज्योतिष डिप्लोमा की विशेषताओं के बारे में अवगत कराने के संबंध में सुझाव दिए।

यूजी डिप्लोमा के लिए 12वीं अथवा तत्सम कक्षा उत्तीर्ण एवं पीजी डिप्लोमा के लिए यूजी डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र अथवा बीए/शास्त्री उत्तीर्ण (जो ज्योतिष का बेसिक जानते हैं) छात्रों के प्रवेश में अर्हता रहेगी।

इस बैठक में प्रो. सुबोध शर्मा, प्रो. सनन्दन कुमार त्रिपाठी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. भूपेन्द्र पाण्डेय स्मिता पण्डित, गिरीश देशमुख, देवकुमार वर्मा उपस्थित रहे।