स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल का 11वां दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ संपन्न

Apr 27, 2025 • Rajkumar Sharma

भोपाल- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) भोपाल का 11वां दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (भारत सरकार) के अध्यक्ष प्रो. किशोर कुमार बासा शामिल हुए।


बता दें कि प्रो. बासा दो दशकों से अधिक समय तक उत्कल विश्वविद्यालय में पुरातत्व विभाग में प्रोफेसर पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा हर एक कार्य समाज के हित में होना चाहिए।


दीक्षांत समारोह के अवसर पर 263 स्टूडेंट्स को उपाधियां प्रदान की गई, जिनमें स्नातक के 125, परास्नातक के 129 और पीएचडी के 9 छात्र शामिल थे। डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्रों ने शपथ ली कि वह देश के वस्तुकला को सर्वश्रेष्ठ बनाने का कार्य करेंगे।


आकाश सपाटे को मिला मास्टर्स कैटेगरी में एक्सीलेंस मेडल


आकाश सपाटे ने एम.प्लान की डिग्री हासिल की है। इन्होंने मास्टर्स कैटेगरी में मेडल ऑफ एक्सीलेंस प्राप्त किया है। यह मेडल संस्कृति खेल और शैक्षणिक कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है। यह पुणे में ट्रांसपोर्टेशन प्लानर के पद पर कार्यरत हैं।


दीक्षांत समारोह के दौरान दो उत्कृष्टता पदक, नौ प्रवीणता स्वर्ण पदक संबंधित विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए और दस सर्वश्रेष्ठ थीसिस पुरस्कार भी प्रदान किए गए।


वास्तुकला विधाओं में दी गई डिग्री


यह उपाधियां वास्तुकला में स्नातक, योजना में स्नातक, वास्तुकला में परास्नातक (संरक्षण), वास्तुकला में परास्नातक (भूपरिद्रश्य), वास्तुकला में परास्नातक (नगर अभिकल्पना), अभिकल्पना में परास्नातक, योजना परास्नातक (पर्यावरण योजना), योजना परास्नातक (परिवहन योजना एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधन) और योजना परास्नातक (नगर एवं क्षेत्रीय योजना) आदि विधाओं में डिग्री दी गई।


दीक्षांत समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों के स्नातक हो रहे छात्रों एवं अन्य चयनित शैक्षणिक कार्यो की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।