भोपाल- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। मुस्लिम समुदाय ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के झंडे फाड़कर मुदार्बाद के नारे लगाए। साथ ही केंद्र सरकार से मांग कर कहा कि पाकिस्तान पर हमले करों, नहीं तो हमें बार्डर पर भेज दो। कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा।
बार्डर पर भारतीय सेना के साथ काम करने की अनुमति मांगी। इस संबंध में कलेक्टर को समाज के लोगों के नाम और मोबाइल नंबरों की सूची भी सौंपी गई। युवाओं ने कहा कि आतंकवाद की कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध स्वरूप मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान का झंडा फाड़कर उसे पैरों तले भी रौंदा। वही, पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में ई-7 अरेरा कालोनी धनवंतरि काम्प्लेक्स मस्जिद के पास सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बनाया, जिस पर रोज वाहन गुजरते है।
इस मौके पर वार्ड 41 के पार्षद मोहम्मद रेहान सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।