मुख्यमंत्री आज करेंगे चारखेड़ा ईको टूरिज्म का लोकार्पण

May 01, 2025 • Sheetal Sharma

खंडवा- आज 1 मई को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव चारखेड़ा ईको टूरिज्म का लोकार्पण करेंगे। जल और जंगल प्रेमी पर्यटकों के लिए वाटर स्पोट्से कांप्लेक्स हनुवंतिया के बाद अब चारखेड़ा में वन विभाग द्वारा नया ईको टूरिज्म केंद्र विकसित किया गया है। इससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह जिले का पहला वन मनोरंजन केंद्र है, जो 367 हेक्टेयर में विकसित किया गया है। यहां पर्यटकों को वन्य, पक्षी व तितली पार्क, नौकायन, प्रकृति भ्रमण और जंगल कैंप की सुविधाएं मिलेंगी। यह नया पर्यटन स्थल इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर किनारे चारखेड़ा टापू पर स्थित है। यह खंडवा से 50 किलोमीटर और हरसूद से चार कि.मी. दूर वन क्षेत्र में स्थित है।


हरसूद विधायक और जनजातीय कार्य मंत्री डा. विजय शाह ईको पर्यटन केंद्र के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। ईको टूरिज्म प्रोजेक्ट में तितली पार्क के पास करीब 12 हेक्टेयर में कैफेटेरिया, ईको टूरिज्म हट, नेचर ट्रेल, नर्सरी, मियाबाकी प्लांटेशन, रेस्ट हाउस और कैंपिंग जोन तैयार किया गया है। यहां पर्यटक जंगल ट्रैकिंग के वन्य प्राणियों को निहारने के साथ बैकवाटर में बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकेंगे।


बैकवाटर का विहंगम दृश्य एवं धार्मिक स्थल का लुत्फ भी ले सकंगे पर्यटक


सामान्य वनमंडल खंडवा के वन परिक्षेत्र सिंगाजी के अंतर्गत 367 हेक्टेयर वन क्षेत्र को मनोरंजन क्षेत्र में शामिल किया गया है। इंदिरा सागर जल भराव क्षेत्र तवा नदी के किनारे स्थित है। यहां इंदिरा सागर जल भराव बैकवाटर का विहंगम दृश्य पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। धार्मिक स्थल संत सिंगाजी समाधि स्थल कुछ ही दूरी पर स्थित है।


क्या हैं वन मनोरंजन क्षेत्र चारखेड़ा की विशेषताऐं


1- तितली पार्क में 150 प्रजातिया है।


2- इंदिरा सागर बांध का जल भराव क्षेत्र तवा नदी के किनारे स्थित सुंदर मनोरम दृश्य।


3- चारखेड़ा से 20 किमी दूरी पर धार्मिक स्थल संत सिंगाजी समाधि।


4- चारखेड़ा से 30 किमी दूरी पर पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित हनुवंतिया टापू।


ये गतिविधियां होंगी संचालित


वन्य पक्षी दर्शन, नौकायन, प्रकृति भ्रमण एवं छायांकन, जंगल कैंप, पर्यटक हट, कैफेटेरिया।


भागदौड़ भरी जिंदगी में शहर की भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर सुकून के पल बिताना चाहने वालों के लिए यह पर्यटन केंद्र खास रहेगा।


प्रमुख शहरों से दूरी


सड़क मार्ग- खंडवा से 50 किमी दूरी पर हरसूद-मूंदी मार्ग पर।


रेल मार्ग- निकटम रेल्वे स्टेशन हरसूद से चार किमी दूरी पर।


वायु मार्ग- निकटम हवाई अड्डा इंदौर है, जो 95 किमी दूरी पर है।